1- कबाड़ गोदाम में आग लगने से 11 की मौत
हैदराबाद के भोईगुड़ा में एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई है, जिसमें 11 लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में सभी बिहार के बताए जा रहे हैं, जो वहां गोदाम में काम कर रहे थे। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस जांच में जुटी है।
2- मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे पुष्कर सिंह
उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ आज सीएम पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल गुरमीत सिंह सीएम और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
3- देश में कोरोना से राहत बरकरार
देश में कोरोना वायरस से राहत बरकरार है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,778 नए मामले आए है। वहीं, 2,542 लोग डिस्चार्ज हुए और 62 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब तक कोरोना से कुल केस 4,30,12,749 हो गए हैं। अभी 23,087 केस एक्टिव हैं। वहीं कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,81,89,15,234 पहुंच गया है।
4- नोवोवैक्स को मिली आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में एक सफलता मिली है। अब नोवावैक्स को 12-18 आयुवर्ग के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई है। बता दें कि पुणे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में नोवोवैक्स वैक्सीन का उत्पादन हुआ है।
5- कोविड केस में बढ़ोतरी पर डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता
विश्व में एक बार फिर से कोविड संक्रमण मामलों में बढ़ोतरी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को कहा कि जर्मनी, फ्रांस, इटली और ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देशों ने कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी के कारण संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। फ्रांस में पिछले सोमवार को सरकार ने अधिकांश कोरोना प्रतिबंधों को समाप्त करने के बाद से सप्ताह में कोरोना के मामलों में एक तिहाई से अधिक की वृद्धि हुई है।
6- पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये और डीजल की कीमत 88.27 रुपये है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 111.67 और डीजल 95.85 रुपये पर है।
7- पीएम ने शहीद दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को शहीद दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!”
8- दुष्कर्म के आरोपी अब्दुल शादाब के घर पर चला बुलडोजर
मध्यप्रदेश में अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शहडोल में दुष्कर्म के आरोपी शादाब खान के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला। पंचगांव रोड में आरोपी के अवैध निर्माण को तोड़ा गया। प्रशासन की टीम आरोपित के पुरानी बस्ती स्थित मकान पर पहुंची और पुलिस सुरक्षा के बीच मकान पर बुलडोजर चला दिया।
9- चीन-पाकिस्तान सीमा की स्वदेशी सेटेलाइट से निगरानी करेगी भारतीय सेना
भारतीय सेना अब चीन और पाकिस्तान की सीमा पर खुद के सेटेलाइट से निगरानी कर सकेगी। केंद्र सरकार ने मंगलवार को भारतीय सेना की उस योजना को मंजूरी दे दी है जिसमें सेना ने एक सेटेलाइट विकसित करने का प्रस्ताव दिया था। 4000 करोड़ रुपये के इस प्रस्ताव को अनुमति मिलने के बाद दोनों सीमाओं पर सेना की क्षमताओं में उल्लेखनीय इजाफा होगा।
10- चीन विमान हादसा में कोई नहीं बचा जीवित
चीन में सोमवार को हुए विमान हादसे में सभी यात्रियों की मौत होने के बाद अब राहत और बचाव टीम ब्लैक बॉक्स तलाश रही हैं। राहत व बचाव टीम को एक भी यात्री जीवित नहीं मिला। दुर्घटनाग्रस्त चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान में 132 लोग सवार थे। विमान में सवार 123 यात्रियों और नौ क्रू सदस्यों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। दक्षिण चीन के पहाड़ी इलाके में हुई इस विमान दुर्घटना में किसी के जीवित मिलने की उम्मीद नहीं थी।
टिप्पणियाँ