उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में चार महीने से अपहृत ब्लॉक प्रमुख रामकुमार एवं उनके परिवार के सदस्यों को पुलिस ने सकुशल घर पहुंचाया. रामकुमार एवं उनके परिवार के सदस्यों को सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव ने चार माह से अपने घर पर बंधक बना रखा था. इस दौरान रामकुमार ने किसी तरह से मोबाइल फ़ोन पर अपने साले से बात करके मदद मांगी. पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रेस किया तो सपा विधायक महेंद्र यादव के घर के आस – पास की लोकेशन मिली. पुलिस ने दबिश देकर सपा विधायक महेन्द्र नाथ यादव के घर से ब्लॉक प्रमुख राम कुमार, उनकी पत्नी और चार बच्चों को विधायक के घर से मुक्त कराया.
उल्लेखनीय है कि बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख रामकुमार का 23 अक्टूबर 2021 को महेंद्र नाथ यादव ने अपहरण करा लिया था. 18 मार्च को कलवारी थाने की पुलिस को इस अपराध की सूचना मिली. अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार इस घटना के अनावरण का प्रयास कर रही थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत 18 मार्च को ओमप्रकाश ने थाना कलवारी पर सूचना दिया कि उसके जीजा रामकुमार लापता हैं. रामकुमार बहादुरपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख हैं.
ओमप्रकाश ने पुलिस को यह भी बताया कि विगत 23 अक्टूबर 2021 आख़िरी बार रामकुमार, महेंद्र नाथ यादव के साथ देखे गए थे. इसके बाद से उनके बारे में कुछ भी पता नहीं लग पा रहा है. पुलिस ने ओमप्रकाश और राम कुमार से फोन पर हुई वार्ता के कुछ ऑडियो क्लिप के आधार पर अनुमान लगाया कि महेंद्र नाथ यादव की इस अपहरण काण्ड में संलिप्तता हो सकती है. मौके पर जब पुलिस ने सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव के घर पर दबिश दी तो वहां पर ब्लॉक प्रमुख रामकुमार उपस्थित मिले. ब्लॉक प्रमुख रामकुमार को सकुशल उनके घर पहुंचा दिया गया.
टिप्पणियाँ