पश्चिम बंगाल के राणाघाट से बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार पर हमला हुआ है। इस हमले के लिए उन्होंने TMC कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। जगन्नाथ सरकार का कहा है कि मैं 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देख कर लौट रहा था। तभी मेरी कार पर एक बम फेंका गया, गनीमत रही कि बम गाड़ी के पिछले हिस्से पर जाकर गिरा और मैं बाल-बाल बच गया। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मैंने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस करीब 10 मिनट के बाद आई। यह घटना पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है।
घटना के बाद सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह धवस्त हो चुकी है। जब एक सांसद के ऊपर इस तरह से हमले हो रहे हैं तो आम आदमी क्या सुरक्षित होगा। राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थिति पर काबू पाने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।
टिप्पणियाँ