यूपी पुलिस की एटीएस ने देवबंद से पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संदिग्ध आतंकी इनामुलहक के लैपटॉप को खंगाला है, जिसमें उसे महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। एटीएस इनामुलहक को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक एटीएस ने इनामुलहक के लैपटॉप में डिलीट की गई चैट को रिकवर कर लिया है। इससे पता चला कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से लगातार चैटिंग और बातें किया करता था। वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में भी भारत विरोधी तत्वों के संपर्क में था। अक्सर लैपटॉप के जरिये इंटरनेट कॉल करता था। इन कॉल्स को भी एटीएस रिकवर करने में लगी है। एटीएस ने कोर्ट के आदेश पर इनामुल हक को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। वह सोशल मीडिया एकाउंट के मैसेंजर और वाट्सएप के जरिए आतंकियों से जुड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक इनामुलहक से अभी कई और राज खुलने की संभावना है।
टिप्पणियाँ