देश में कोरोना वायरस से संक्रमित नये मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह तक कोरोना संक्रमित 2,539 नये मरीज मिले है। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,491 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 60 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 54 हजार, 546 हो गई है। जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 30 हजार, 799 तक पहुंच गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.35 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 07 लाख, 17 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अब तक कुल 78 करोड़, 12 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।
कोरोना को लेकर सतर्क रहने के निर्देश
चीन समेत दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिए हैं। देश में कोरोना के हालातों को लेकर बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई, जहां केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने अधिकारियों को तीन महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगरानी बढ़ाएं, जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं और उच्च स्तरीय सतर्कता बरतें। बता दें कि जीनोम सीक्वेंसिंग से यह पता लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस कोई नया स्वरूप तो धारण नहीं कर रहा है। हालांकि देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर के संकेत नहीं हैं। कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि भारत और बाकी देशों के बीच काफी असमानताएं हैं। देश में अभी कोरोना बढ़ने की संभावना कम है।
180.80 करोड़ से ज्यादा दी गई टीके की खुराक
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अबतक कुल 180 करोड़, 80 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 19 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 183.24 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध करायी गयी है। इनमें 17.32 करोड़ टीके की खुराक अभी भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।
टिप्पणियाँ