आगरा शहर के टेढ़ी बगिया क्षेत्र के मोहल्ले के बीचों बीच बन रही एक इमारत का काम आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने रुकवा दिया है। खबर है कि यह इमारत मस्जिद के लिए बनायी जा रही थी, जिसपर हिन्दू संगठनों ने एतराज जताते हुए हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ले में बन रही नई इमारत पर आसपास रहने वाले हिन्दू परिवारों ने एतराज जताते हुए प्राधिकरण से शिकायत की थी कि यह रिहायशी मकान नहीं, बल्कि मस्जिद बनाई जा रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। यह जानकारी जब हिन्दू संग़ठन के नेता पवन समाधिया तक पहुंची तो वो अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को भी वहीं बुला लिया।
देखते ही देखते दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या में वहां एकत्र हो गए। भवन निर्माणकर्ता अपनी इमारत को घर बताते रहे, जबकि मोहल्ले वाले मस्जिद। प्राधिकरण अधिकारियों ने जब भवन का नक्शा मांगा तो वो दिखा नहीं सके। मौके पर पुलिस अधिकारी भी फोर्स के साथ वहां डट गए। हालात बिगड़ते देख प्राधिकरण ने निर्माणाधीन भवन का काम तत्काल रुकवा दिया और उसके निर्माण में लगे लोगों को पहले भवन का नक्शा पास करवाने को कहा।
हिन्दू संगठन के नेता धर्मेंद्र जोहर ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी पहले हमारी शिकायत सुन लेते तो इतना बवाल नहीं होता। फिलहाल निर्माणस्थल पर थाना एत्माद्दोला की पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र शर्मा को हालात पर नज़र रखने को कहा है। पुलिस की एक टुकड़ी को भी बैठा दिया गया है।
टिप्पणियाँ