बदायूं में मुस्लिम महिला अफरोज फात्मा के तीन तलाक मामले को मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर बदायूं थाने में दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा उसकी एफआईआर नहीं लिखे जाने पर यह शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज करवाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक बदायूं पुलिस ने तीन तलाक के मामले में जब फातिमा की सुनवाई नहीं की तो अफरोज फात्मा को सीएम योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर अपनी शिकायत को दर्ज करवाना पड़ा। सीएम कार्यालय तुरंत हरकत में आया और शिकायत को एसएसपी बदायूं को भेजा गया। एसएसपी ने तुरंत फातिमा को बुलवाकर उसकी पीड़ा को सुना और कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया।
फातिमा ने बताया कि उसका निकाह 2021 में पीलीभीत निवासी रफीक अहमद से हुआ था पिछले अक्टूबर में उससे एक बाइक और 50 हज़ार रुपए की मांग की जाने लगी। बात बड़ी तो पंचायत हुई और मामला सुलझ गया। बाद में 10 दिसम्बर 2021 को रफीक अहमद और उसके घरवालों ने मारपीट कर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने रफीक, उसकी मां और दो ननन्दों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
टिप्पणियाँ