भोपाल एटीएस द्वारा पकड़े गए चार संदिग्ध आतंकियों के संबंध सहारनपुर जिले के देवबंद शहर से जुड़ने लगे हैं। इन चारों के बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई है और इनके नागरिक पहचान, आधार संबंधी दस्तावेज देवबंद से ही तैयार हुए हैं। जानकारी के मुताबिक एटीएस भोपाल ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था, जिनके नाम फजहर अली, मोहम्मद अकील, जहुरूद्दीन और फजहर जैनुअल बताए गए हैं। इनके पास से जो दस्तावेज़ मिले है वो भारत की नागरिकता को दर्शा रहे थे।
पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि ये दस्तावेज़ फर्जी हैं और इन्हें देवबंद के एक जन सुविधा केंद्र में तैयार किया गया था। भोपाल एटीएस की सूचना पर यूपी एटीएस ने देवबंद से जनसुविधा केंद्र से मालिक को हिरासत में ले लिया और उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी। सहारनपुर पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है और इसे एटीएस का केस बताकर इस प्रकरण पर उन्ही से संपर्क करने को कह रही है। दो दिन पहले भी यूपी एटीएस ने लश्कर तैयबा के साथ सम्बंध रखने वाले इनामुलहक को देवबंद से गिरफ्तार किया था। जिसे लेकर अभी तफ्तीश जारी है।
टिप्पणियाँ