पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर ‘शीला’ ने पांच शावकों को जन्म दिया है। फिलहाल सभी पांच शावक और मां स्वस्थ है। शावकों के जन्म के बाद पार्क में खुशी का माहौल है। शीला अब तक 10 शावकों को जन्म दे चुकी है। इसे पहले शीला ने 2020 में 3 शावकों को जन्म दिया था।सिलीगुड़ी बंगाल सफारी में रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए एक खास जोन बनाया गया है। यहां अब तक कुल 4 बाघ थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 12 हो गई है। ये पार्क 297 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें से 20 हेक्टेयर की जमीन टाइगर सफारी के लिए संरक्षित है। गौरतलब है कि रॉयल बंगाल टाइगर्स की प्रजाति के मिटने पर ही बड़ा खतरा मंडरा रहा है. हालांकि सरकारों द्वारा इनकी सुरक्षा के तमाम उपाय किए जा रहे हैं, जिसके बाद साल 2012 से इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। अब भारत, म्यांमार, नेपाल और भूटान में कुल मिलाकर इनकी आबादी 2650 से 3500 के बीच हो गई है।
टिप्पणियाँ