सहारनपुर के देवबंद से एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए इनामुलहक नाम के युवक के लश्कर ए तैयबा के आतंकियों से संपर्क में रहने की पुष्टि हुई है। इनामुलहक के साथ मोहम्मद फुरकान और नवीद खान को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सहारनपुर में झारखंड के जिला गिरडीह के गांव पटना गवा के रहने वाले इनामुलहक को यूपी की एटीएस ने सोमवार को एक मदरसे से गिरफ्तार किया। इसके साथ दो अन्य युवक मोहम्मद फुरकान और नवीद खान को भी एटीएस ने पकड़ा। करीब 24 घंटे की पूछताछ के बाद एटीएस इनामुलहक को तो अपने साथ के गई, जबकि फुरकान और नवीद को मुजफ्फरनगर पुलिस के हवाले कर दिया, जिन्हें बाद में आईपीसी (108) के तहत जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक इनामुलहक के बारे में एटीएस को सूचना मिली थी कि इसके संपर्क लश्कर ए तैयबा के आतंकियों से हैं। वो ऑनलाइन माध्यम से उनसे संपर्क में है। इसलिए उसे साक्ष्यों के आधार पर हिरासत में लिया गया है। स्थानीय पुलिस को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है या वह कुछ भी बताने से बच रही है।
सहारनपुर जिला पिछले कुछ सालों से राष्ट्रविरोधी तत्वों की शरण स्थली सा बन गया है। यहां के मदरसों में ये तत्व आकर शरण लेते हैं या छिपते रहे है। दो साल पहले जैश ए मोहम्मद के आतंकी शाहनवाज तेली और आकिब मलिक की यहां गिरफ्तारी हुई थी। 2016 में हिजबुल मुहाजिद के एजाज शेख को भी पुलिस ने पकड़ा था। 2010 में पाक जासूस शाहिद को भी सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था। यहां कई बार संदिग्ध बांग्लादेशी युवकों को भी पुलिस ने पकड़ा था।
टिप्पणियाँ