गुजरात के वापी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मिशनरी स्कूल में बच्चों ने जय श्री राम के नारे लगा दिए तो उन्हें स्कूल प्रबंधन ने निकालने की धमकी दे दी। यहां तक की छात्रों से लिखित में माफी भी मांगनी पड़ी।
इस मामले की जानकारी मिलने पर छात्रों के परिजन और हिंदू संगठन के लोग स्कूल पहुंच गए और इसका विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। मामला बिगड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने माफी मांग ली। एक हिंदू संगठन के नेता सुशील यादव ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है जब किसी स्टूडेंट को जय श्री राम का नारा लगाने के लिए निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आए दिन मिशनरी स्कूल ऐसा करते हैं।
सुशील यादव ने बताया कि हिंदू त्योहारों में छात्रों के कुछ पहनने या राखी बांधने पर भी स्कूल वाले आपत्ति जताते हैं और छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले अहमदाबाद के एक स्कूल में बच्चों के हाथ से राखी उतरवा दी गई थी। पता चला तो लोगों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया था।
टिप्पणियाँ