बंगाल में लोकसभा और विधानसभा की एक-एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में तृणमूल ने भारतीय जनता पार्टी के बागी नेताओं को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई आसनसोल संसदीय क्षेत्र पर तृणमूल कांग्रेस ने उपचुनाव में पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही कोलकाता की बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
दरअसल, केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा की आसनसोल सीट और बालीगंज की विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव घोषित कर दिया है। दोनों सीटों के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा और परिणाम 16 अप्रैल काे आएंगे। रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, "अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल के लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे।" इसके साथ ही अपने दूसरे ट्वीट में ममता ने लिखा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो, बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां- माटी- मानुष!"
इधर, शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से उम्मीदवार बनाए जाने से भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा है कि आसनसोल में बंगाल के लिए एक पूरी तरह से बाहरी व्यक्ति को मैदान में उतारा गया है। ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का कद छोटा किए जाने का दावा करते हुए मालवीय ने लिखा है कि पहले से इस बात की चर्चा थी कि अभिषेक की करीबी मानी जाने वाले तृणमूल की युवा इकाई की आसनसोल अध्यक्ष सायोनी घोष को यहां से टिकट दिया जाएगा। लेकिन ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का कद छोटा करने के लिए ममता ने संपूर्ण रूप से बाहरी व्यक्ति को आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया है।
टिप्पणियाँ