गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने सैंकलिम निर्वाचन क्षेत्र से 500 मतों से जीत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि अभी फाइनल रिजल्ट नहीं आये हैं, लेकिन राज्य में हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा 20 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सैंकलिम निर्वाचन क्षेत्र से इस बार के चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाई है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश सगलानी को 500 वोटों से हराया। इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि इस जीत का श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को जाता है, उसके लिये आप सभी का धन्यवाद। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हम महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और निर्दलीय के साथ मिलकर सरकार बनायेंगे।
गोवा विधानसभा में भाजपा 20 सीटों पर, कांग्रेस 12 सीटों पर, मागोप 03 सीटों पर, निर्दलीय 02 सीटों पर और अन्य 04 सीटों पर आगे चल रही है। पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रमोद सावंत की सैंकलिम विधानसभा क्षेत्र में यह तीसरी जीत है। उनकी पहली जीत 2012 में हुई थी। वह 2017 में इसी सैंकलिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे।
सावंत ने जीत की हैट्रिक बनाकर अपने किले को कायम रखा। गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी। राज्य में 79.61 फीसदी मतदान हुआ था। सैंकलिम निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 89.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
भाजपा के पास 25 विधायक
भाजपा के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोवा में भाजपा ने 25 उम्मीदवारों का संख्याबल जुटाया है। कुल 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में बहुमत के लिए 21 सीटों की आवश्यकता है। भाजपा के पास महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो और तीन निर्दलीयों के समर्थन से कुल 25 सदस्यों का संख्याबल है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
गोवा में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों- एंटोनियो वास, चंद्रकांत शेट्टी और एलेक्स रेजिनाल्ड ने भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा की है, जबकि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) राज्य में बनने वाली नई सरकार का हिस्सा होगी। फडणवीस ने कहा है कि एमजीपी ने बीजेपी को समर्थन का पत्र दिया है। फडणवीस ने कहा कि विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए शुक्रवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में 20 सीटों पर जीत हासिल की है। दो सीटें जीतने वाली एमजीपी ने हमें समर्थन पत्र भी दिया है। वहीं, तीन निर्दलीय विधायकों ने भी हमें अपना समर्थन दिया है। नतीजतन भाजपा के पास कुल 25 सदस्य हैं। फडणवीस ने कहा कि अन्य उम्मीदवार भी हमारे साथ आने की उम्मीद है। इसलिए भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ