सपा विधायक नाहिद हसन की जमानत पर सुनवाई एक बार फिर हाई कोर्ट में टल गई है अब उन्हें 14 मार्च की तारीख का इंतज़ार करना होगा। उधर शामली पुलिस ने एक और मामला अमानत में ख्यानत का दर्ज कर दिया है।
नाहिद हसन को उनके नामांकन के दिन पुलिस ने गिरफ्तार किया था, वो पहले से कई मामलों में वांछित चल रहे थे। हसन ने अपना चुनाव जेल से ही लड़ा था और अपनी जमानत के लिए हाई कोर्ट में अर्जी दी थी। दो तिथियों में भी उन्हें जमानत नहीं मिली। अब 14 मार्च को नई बेंच में सुनवाई होगी। इधर शामली पुलिस ने नाहिद हसन के साथ बलवा करने वाले भूरा नवाब मामले में उनपर अमानत में ख्यानत का एक और मामला दर्ज कर दिया है। अब विधायक को गैंगस्टर मामले के अलावा इस मामले में भी जमानत करानी होगी।
टिप्पणियाँ