बरेली के कुख्यात स्मैक तस्कर रिफाकत अली की मुश्किलें और भी बढ़ गयी हैं। प्रशासन ने इस तस्कर की साढ़े आठ करोड़ की संपत्ति को सीज कर दिया है। पुलिस प्रशासन का तर्क है कि ये संपत्ति उसने स्मैक के अवैध कारोबार से अर्जित की है।
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के रहने वाले ड्रग माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन का शिकंजा और भी कसने लगा है। एएसपी साद मियां के नेतृत्व में पुलिस ने स्मैक तस्कर रिफाकत अली के घर, गांव की जमीन, बाजार की दुकानें आदि को अपने कब्जे में लेते हुए सीज कर वहां बोर्ड लगा दिया है। पुलिस के मुताबिक साढ़े आठ करोड़ की संपत्ति को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तस्कर के बैंक अकाउंट और वाहनों को भी सीज किया गया है।
रिफाकत अली इस वक्त गैंगस्टर और सफेमा जैसी धाराओं में जेल में बन्द है और इसके खिलाफ 12 गंभीर मामले दर्ज हैं। रिफाकत अली को उसके एक गुर्गे की सूचना पर गिरफ्तार किया गया था जब उसके गैंग के एक सदस्य को दिल्ली में अस्सी करोड़ की स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा था। बाद में रिफाकत के कई और मामले सामने आए थे।
टिप्पणियाँ