उत्तराखंड के हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से कथित रैगिंग का मामला सामने आया है, जो अब सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार मेडिकल कॉलेज के छात्रों को गंजा करवा कर घुमाया गया है। जिसकी फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में नए छात्रों का एक चित्र और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों द्वारा अपना सर झुकाया गया है। सभी छात्रों के बाल कटे हुए हैं इनमें से कुछ छात्र ऐसे हैं जिन्होंने एप्रेन पहना हुआ है और वह अपने कंधे पर बैग लटका कर आगे की तरफ बढ़ रहे हैं। रैगिंग वाले एमबीबीएस प्रथम वर्ष के हैं।
जानकारी के मुताबिक नए प्रवेश लेने वाले 43 छात्रों को बाल कटवाने के निर्देश सीनियर छात्रों ने दिए हैं, जिसे रैगिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। रैंगिग की खबर से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में हल्द्वानी नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में मीडिया के द्वारा लाया गया है। इस मामले में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी से बात की है। प्राचार्य अरुण जोशी ने जब छात्रों के साथ क्लास रूम में जाकर दृश्य देखा तो वो अचंभित रह गए। उन्होंने जब सिर मुंडे छात्रों से इसका कारण पूछा तो किसी ने भी इसका जवाब नहीं दिया। उन्होंने अपना फोन नंबर छात्रों को साझा करते हुए कहा कि यदि किसी को भी कोई भी शिकायत करनी है तो वो उन्हें कर सकते है।
फिलहाल इस मामले में किसी भी छात्र या उनके अभिभावक की तरफ से रैगिंग से जुड़ी कोई भी सूचना मेडिकल कॉलेज को नहीं दी गई है और प्राचार्य जोशी का कहना था कि कॉलेज प्रशासन अपने स्तर से भी जांच कर रहा है। पिछले साल भी कॉलेज में रैंगिग की घटना सामने आने पर दो छात्रों को निष्कासित किया गया था। उल्लेखनीय है सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद रैंगिग को एक अपराध की श्रेणी में रखा गया है। यदि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में इस तरह की कोई लिखित शिकायत सामने आती है तो इससे कई सीनियर मेडिकल छात्रों पर संकट पैदा हो सकता है।
टिप्पणियाँ