मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक चार चरणों में हुए मतदान के रुझान बताते हैं कि जनता ने विकास विरोधी विपक्षी दलों को नकार दिया है और इन विपक्षी दलों के नेताओं ने अभी से 11 मार्च को विदेश भागने के लिए अपने टिकट बुक करा लिए हैं. बीते पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने जो विकास कराए हैं. उसके चलते यूपी में इतना परिवर्तन हुआ है कि जो लोग पहले जेब में अवैध तमंचा रखकर राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे, अब वे भी बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे हैं. यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनने पर गदा लेकर घूमने वाले यह लोग रामभक्तों की कतार में खड़े होकर कारसेवा करते हुए दिखाई देंगे.
उन्होंने कहा कि राजनीति के कालनेमि को वोट का तमाचा मारने की आवश्यकता है. आप सभी ने वर्ष 2017 से वर्ष 2022 के बीच डबल इंजन की सरकार को काम करते देखा है. इससे पहले सपा की सरकार थी. भाजपा जो कहती है करके दिखाती है. आज भाजपा नई नजीर प्रस्तुत कर रही है. वर्ष 2017 के पहले यूपी में सुरक्षा एक चुनौती थी. हर जिले में दंगे होते थे. गुंडे अपराधी अराजकता का तांडव करते थे. बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी. राशन का पैसा गुंडे खा जाते थे. बसपा के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरे प्रदेश का राशन वो अकेले खत्म कर सकता है.
वर्ष 2017 के पहले पैसा नेताओं की जेब में चला जाता था अब गरीबों के पास जा रहा है. गरीबों का मकान हो या सड़क निर्माण डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव कार्य कर रही है. अब राज्य में एक्सप्रेस वे बन रहे हैं. सड़के बन रही हैं. गरीबों को आवास मिल रहे हैं. शौचालय मिल रहे हैं. उज्जवल योजना के तहत लोगों को फ्री में सिलेंडर मिल रहे हैं. इससे विपक्ष परेशान है.
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में ईद और मुहर्रम पर बिजली आती थी, अब सबको मिलती है. जो गरीब कनेक्शन नहीं ले सकता था, फ्री में कनेक्शन ले रहा है. वर्ष 2017 के पहले पैसा नेताओं की जेब में चला जाता था अब गरीबों के पास जा रहा है. गरीबों का मकान हो या सड़क निर्माण डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव कार्य कर रही है. अब राज्य में एक्सप्रेस वे बन रहे हैं. सड़के बन रही हैं. गरीबों को आवास मिल रहे हैं. शौचालय मिल रहे हैं. उज्जवल योजना के तहत लोगों को फ्री में सिलेंडर मिल रहे हैं. इससे विपक्ष परेशान है.
टिप्पणियाँ