मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र के मगोर्रा गांव में दबंगों ने जनजाति को इस बात को लेकर पीट डाला क्योंकि उन्होंने रालोद-सपा गठबंधन को वोट न डाल कर बसपा को वोट डाल दिया। इस घटना से जनजाति दहशत में हैं और गांव छोड़ने की तैयारी में हैं। पुलिस अधिकारियों ने गांव में डेरा डाला हुआ है।
मथुरा पुलिस के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि मगोर्रा गांव में कुछ तत्वों द्वारा, अनुसूचित समाज के लोगों की पिटाई कर दी थी। जांच पड़ताल में पता चला कि चुनाव वोटिंग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। एसएसपी डॉ ग्रोवर ने बताया कि एसपी देहात श्रीशचंद्र को गांव में कैम्प करने को कहा गया है। उनके साथ पीएसी भी तैनात की गई है।
जानकारी के मुताबिक दबंग लोग रालोद समर्थक बताए जा रहे हैं, जबकि जनजाति समुदाय बसपा समर्थक हैं। दबंगों की दहशत से दूसरा पक्ष गांव छोड़ने का मन बना चुका था। उनका आरोप है कि मगोर्रा थाने में रिपोर्ट करवाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब ये मामला अखबारों में सुर्खियों में आया। तब मथुरा में बैठे पुलिस अधिकारी हरकत में आये हैं। अब आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
टिप्पणियाँ