हरिद्वार जिले के मंगलोर थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने एक डकैत को पकड़ा है। डकैत का नाम शकील बताया गया है और ये पिछले 2004 से पुलिस से बचता रहा था। एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक शकील पर 2004 से डकैती का मामला दर्ज था। एक घर में इसके साथ कुल 7 लोगों ने मिलकर डकैती को अंजाम दिया था।
इसके पांच साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे एक को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। शकील नाम बदल बदल कर अलग-अलग शहरों में रहता रहा। इस पर उत्तराखंड सरकार ने 10 हज़ार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। एसटीएफ ने पिछले एक महीने से इसकी खोज खबर ली थी। मंगलवार की रात पुलिस ने इसे यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी, ताकि कुछ राज खुल सके।
टिप्पणियाँ