बिजनौर जिले के शेरकोट थाने के गांव कोपा में गोहत्या को लेकर तनाव व्याप्त हो गया। जानकारी के मुताबिक पालतू गाय को पहले चोरी किया गया फिर उसे जंगल के पास ले जाकर काट दिया गया।
शेरकोट की सीओ सुनीता दाहिया के अनुसार कोपा गांव मे अमित मुन्ने के घर मे बंधी गाय को रात्रि में चुरा लिया गया और बाद में गाय की हत्या कर उसके अवशेष को जंगल किनारे फेंक दिया गया।
इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों में गोहत्या को लेकर तनाव हो गया गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हिन्दू संगठनो की तरफ से तहरीर दर्ज कर ली गयी है और गौहत्यारो की तलाश की जा रही है। उधर हिन्दू संगठनों का कहना है कि दो दिन में गौहत्या करने वाले यदि नही पकड़े गए तो वो आंदोलन करेंगे।
टिप्पणियाँ