पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चंडीगढ़ स्थित फॉरेंसिक प्रयोगशाला ने 21 जनवरी को वायरल मुस्तफा के वीडियो की जांच रिपोर्ट विशेष जांच दल को सौंंप दी है। मुस्तफा राज्य में चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री रजिया सुल्ताना के पति हैं। उन्होंने हिंदुओं के विरुद्ध बयान दिया था। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में विवादित बयान देने वाला मुस्तफा है। इस रिपोर्ट के बाद अब एसआईटी ने अपनी जांच तेज कर दी है।
इस मामले की जांच के लिए मलेरकोटला के एसएसपी रवजोत ग्रेवाल द्वारा गठित एसआईटी ने 21 फरवरी को मुस्तफा को पूछताछ के लिए तलब किया है। राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना मलेरकोटला से कांग्रेस विधायक हैं और इस बार भी मलेरकोटला से चुनाव लड़ रही हैं। मुस्तफा ने मलेरकोटला में एक जनसभा के दौरान हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था। मुस्तफा ने पंजाब पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दी थी कि जहां भी उनका कार्यक्रम हो, उसके आसपास हिंदुओं को कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ, तो वह ऐसे हालात पैदा कर देंगे कि संभालना मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद उसकी कड़ी आलोचना हुई थी। हिंदू संगठनों ने मुस्तफा के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी।
इंटरनेट पर मुस्तफा का यह वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन से मुस्तफा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा तो पुलिस को जांच के लिए एसआईटी गठित करनी पड़ी। इसी क्रम में एसआईटी ने जांच के लिए वीडियो को फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा था। फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो में आवाज मुस्तफा की है।
टिप्पणियाँ