अबोहर में भाजपा प्रत्याशी अरूण नारंग के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा की। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि पंजाब में एनडीए सरकार लाकर देखें तब पता चलेगा हम कितना विकास करा सकते हैं। हमने हर वक्त यह ध्यान रखा कि विकास का सीधा लाभ आम आदमी को मिले। इसे देखते हुए बिजली के दाम कम किए। बिजली बिलों के नाम पर आपकी जेब से पैसा न खींचा जाए। आपकी जेब से पैसा न जाए, इसका समाधान निकाला। इन प्रयासों से 900 करोड़ का बिजली का बिल बचा है। यह आम आदमी का फायदा है।
उन्होंने विपक्ष पर बरसते हुए कहा कि यह जो वायदे कर रहे हैं, यह आपके घर में रोशनी लाने का नहीं, आपके पैसे बचाने का नहीं, आपको अंधकार में धकलने की कोशिश है। क्या पंजाब में अंधेरा आने देना है। यदि आने नहीं देना तो इन लोगों को दिल्ली में ही रोक लो। हम कोशिश कर रहे हैं, बिजली संयत्र भी चले, बिजली भी लगातार मिलती रहे। इस तरह की व्यवस्था कर रहे हैं। हम पंजाब के लोगों के साथ हमेशा खड़े रहे।
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो राज करो की नीति अपनाई है। अपने बयानों से कांग्रेस किसका अपमान कर रही हैं, हमारे उत्तर प्रदेश के भाई बहनों के बारे में क्या क्या बोला जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश और यूपी के लोग यहां काम करते हैं। हमने कल संत रविदास की जयंती मनाई, मैं पूछना चाहता हूं, संत रविवास कहां पैदा हुए? वह पंजाब में नहीं कांसी में पैदा हुए थे। कांग्रेस कहती है उत्तर प्रदेश के भईयों को घुसने नहीं देंगे। कैसी भाषा का प्रयोग करते है? कांग्रेस वाले।
मैं पूछता हूं हमारे गुरू महाराज गोबिंद सिंह का जन्म कहां हुआ था, पटना में, तो क्या कांग्रेस उनका अपमान करेंगी। कांग्रेस की यह कैसी भाषा है। हमारा राज्य सीमावर्ती राज्य है। यहां नापाक नजर हमेशा गढ़ी रहती है। इसके लिए प्रतिबद्ध सरकार होनी चाहिए। ढूलमूल रवैये वाली सरकार नहीं होनी चाहिए। जो लोग भारत को एक राष्ट्र नहीं मानते, देश की अखंड़ता में यकीन नहीं करते, उन्हें राज्य की बागदौर नहीं सौंपी जा सकती।
आम आदमी पार्टी को भी सवालों के कठधरे में खड़ा किया
आम आदमी पार्टी पर बरसते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं, लेकिन दिल्ली में हर स्कूल कालेज के पास शराब की दुकान खुलवा दी। जब भी दिल्ली की हवा खराब होती है, तो पंजाब के किसानों को गाली दी जाती है। दिल्ली में पंजाब के किसानों को गाली दी जा रही है, लेकिन यहां उन्हें गले लगाने की बात कर रहे हैं। इनका एजेंडा और पाकिस्तान का एजेंडा एक है,इसलिए यह सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हैं
मेरे पंजाब ने कितने घाव झेेले हैं, पंजाब गुरुओं व शहीदों की धरती है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण दिए हैं। यह पंजाब व भारत किसी की साजिशों से टूटने वाला नही हैं। यह सामान्य चुनाव नहीं है। यह चुनाव भारत और पंजाब के लिए बहुत महत्वपूर्ण चुनाव हैजो लोग दिल्ली में आपको घुसने नहीं देना चाहते, वो लोग आपसे वोट मांग रहे हैं। ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है क्या?
हम हर वर्ग का रख रहे ध्यान
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों के बैंक खाते में 3,700 करोड़ रुपये सीधे-सीधे किसान के बैंक के खातों में जमा हुआ है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पंजाब के करीब 23 लाख किसानों को मिला है। आप वोट डालने जा रहे हैं, आप सोच समझ कर वोट डाले। हर व्यक्ति हमारा उम्मीदवार है, हर कार्यकर्ता हमारा उम्मीदवार है। हम सब मिल कर चलेंगे, हम पंजाब के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग आपको दिल्ली में घुसने नहीं देना चाहते वो आपसे वोट मांग रहे, ऐसे नेता को पंजाब में कुछ भी करने का हक नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा, 'इस चुनाव में पंजाब में ये मेरी आखिरी सभा है। मैं बीते कुछ दिनों में पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में गया हूं। पूरे पंजाब में आज एक ही आवाज उठ रही है, बीजेपी को जीताना है,एनडीए को जीताना है। पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनाना है। आप देखिए, देश के इतने सारे राज्य हैं जहां कांग्रेस एक बार गई, फिर लौटकर नहीं आई और जहां बीजेपी को आशीर्वाद मिल गया, वहां तो कांग्रेस जड़-मूल से साफ हो गई।'
बॉक्स (फोटो संलग्न)
डेरा राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख से मिले अमित शाह
इससे पहले, बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और अकाली दल संयुक्त गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में फिरोजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद डेरा ब्यास गए थे। वहां उन्होंने डेरा राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। इस बात की जानकारी तस्वीर के साथ साझा करते हुए अमित शाह ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा लगातार दशकों से समाज में आध्यात्मिक चेतना जगाकर मानवता और समाज सेवा के लिए किया जा रहा कार्य अपने आप में अद्भुत और प्रेरणादायी है।
गौरतलब है कि पूर्व में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने खुद दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। राजनीतिक गलियारों में इन मुलाकातों को पंजाब चुनाव के सिलसिले में देखा जा रहा है। हालांकि डेरा राधा स्वामी ने कभी भी अपने भक्तों से किसी एक विशेष पार्टी को वोट देने की अपील नहीं की, लेकिन यह भी स्पष्ट है कि चुनाव के दौरान अन्य डेरों की तरह हर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी इन डेरों में शामिल होना चाहिए।
टिप्पणियाँ