तमिलनाडु के तंजावुर जिले में स्कूल की छात्रा लावण्या के आत्महत्या मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने की घोषणा कर दी है। एबीवीपी ने 17 फरवरी को देशभर के जिला मुख्यालयों पर तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंकने की घोषणा की है।
मेरठ में विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय मंत्री हंस चौधरी, सह प्रांत मंत्री क्षमा शर्मा और अंकित स्वामी ने बताया कि स्कूल में छात्रा पर जबरन कन्वर्जन कराने का दबाव बनाया गया। इसका विरोध करने पर छात्रा को प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली। यह पूरा मामला अब सीबीआई के पास है और वह इसकी जांच भी कर रही है। जबकि तमिलनाडु सरकार जांच में दखल दे रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीआई जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने कहा है कि स्कूल जैसी संस्था में धर्म के आधार पर भेदभाव जैसी घटना बेहद गंभीर मामला है। इस पूरे मामले में तमिलनाडु सरकार का भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। सरकार में बैठे प्रभावशाली लोग विद्यालय प्रबंधन को बचाने का काम कर रहे हैं। जब एबीवीपी ने इसका विरोध किया तो हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में भेजा गया है। एबीवीपी ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर इस पूरे मामले को उठा रहे हैं।
टिप्पणियाँ