लाल किले पर किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को झंडा फहराने के आरोपी दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने दास्तों के साथ दिल्ली से आ रहा था। हरियाणा के कुंडली बॉर्डर के पास सोनीपत जिले में उसकी कार हाइवे किनारे खड़े ट्राले के नीेचे घुस गई।
मुक्तसर निवासी दीप सिद्धू ने कानून की पढ़ाई की थी, इसके बाद वह पंजाबी फिल्मों में आ गया था। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म रमता जोगी से की थी, जिसे अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने बैनर विजया फिल्म्स के तहत बनाया था। वह किंगफिशर मॉडल हंट का विजेता बना और फिर मिस्टर ग्रासिम में हिस्सा लिया। सिद्धू ने हेमंत त्रिवेदी, रोहित गांधी और अन्य जैसे डिजाइनरों के लिए मुंबई में रैंप वॉक किया है। लेकिन मॉडलिंग में ज्यादा कामयाब नहीं हुआ। बाद में कानून की पढ़ाई पूरी कर वकील के तौर पर प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। सहारा इंडिया परिवार के साथ कानूनी सलाहकार के रूप में जुड़ा। इसके बाद एक ब्रिटिश लॉ फर्म के साथ काम किया। साढ़े तीन साल बालाजी टेलीफिल्म्स का कानूनी प्रमुख रहा। 26 जनवरी को लाल किले पर केसरिया झंडा लहराने के आरोप में सिद्धू और लक्खा सिधाना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बाद में दोनों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। वह चर्चा में तब आया जब दीप सिद्ध् को किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं ने दिल्ली बॉर्डर पर बोलने का मौका नहीं दिया।
टिप्पणियाँ