यूपी के बरेली बदायूं मुरादाबाद जिलो में योगी के नाम पर बीजेपी के पक्ष में मतदान होता दिखाई दिया ऐसा ही माहौल सम्भल में भी देखा गया,जबकिं रामपुर जिले में सपा लोकदल गठबंधन को मुस्लिम मतों से फायदा होता दिखा।
बिजनौर जिले में बीजेपी और सपा लोकदल गठबंधन में कांटे की टक्कर हुई,जिन विधानसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाता ज्यादा थे जैसे चांदपुर,अफजलगढ़,नगीना वहां पर गठबंधन को बढ़त मिलती देखी गयी वही धामपुर में बीजेपी को बढ़त में देखा गया।शाहजहांपुर जिले में बीजेपी इस बार बढ़त में दिखाई दे रही है।
पश्चिम यूपी में मतदान से पहले हिजाब मामले उठने के बाद से राजनीतिक ध्रुवीकरण तेज़ी से हुआ, बेशक ये मुद्दा कर्नाटक से उठा लेकिन इसका असर यूपी के चुनावों में साफ साफ देखा गया। हिजाब मामले में ओवेसी का बयान कि "एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी" इस पर तीखी प्रतिक्रिया हिन्दू मतदाताओं में देखी गयी ।
कानपुर देहात जालौन की जनसभा में आज प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से गोआ में टीएमसी सांसद के बयानों का हवाला देते हुए तुष्टीकरण का आरोप लगाया उसके बाद से ये तय होगया की बीजेपी भी अब खुल कर हिंदुत्व की बात करेगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी जनसभाओं में हिजाब के मुद्दे पर खुल कर बोलना शुरू कर दिया कि सरकार शरीयत से नही संविधान से चलती है और अब मतदाता तय कर ले कि उन्हें कौनसी सरकार चाहिए।
बरहाल यूपी के बाकि चरणों चुनाव मतदान अब हिजाब, कॉमन सिविल कोड, हिंदुत्व जैसे मुद्दों से ही प्रभावित होकर होने जारहा है और इसका फायदा बीजेपी को मिलने जारहा है।
टिप्पणियाँ