पश्चिम यूपी में मेरठ और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के लिए प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा उनकी सरकार के समय लोग बिजली की तारो पर कपड़े सुखाया करते थे। श्री ठाकुर ने कहा योगी जैसा मुख्यमंत्री पूरे देश मे कहीं और नही है।
श्री ठाकुर ने कहा जिस सरकार ने खुद ही अंधेरा करके अपराधियों को अपराध करने का मौका दिया वो अब बिजली फ्री देने की बात करके जनता को बेवकूफ बना रहे है। उन्होंने कहा अखिलेश जी की सरकार में बिजली आती ही नही थी और लोग बिजली की तारो पर अपने कपड़े सुखाया करते थे।
उन्होने कहा यूपी का सौभाग्य है कि उन्हें ये सन्यासी संत मुख्यमंत्री मिला जिसने अपने परिवार को छोड़ दिया हो वो अपना घर कैसे भर सकता है जबकि यूपी में पहले लोग अपने ही घर भरने में लगे रहते थे आज उन्ही के घरों में सियासत की लड़ाई हो रही है, अखिलेश जी आपके साथ न आज पिता खड़े है न भाई भाभी आखिर क्यों आपने कुछ ऐसा किया कि लोग आपको छोड़ गए? आप अपना परिवार नही संभाल सके तो प्रदेश क्या संभाल पाएंगे।
श्री ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री योगी जी ने हर वंचित,हर दलित हर गरीब की चिंता की,उनके घर आज बिजली पानी राशन शौचालय गैस सब कुछ है और अब उन्हें घर भी मिलने लगे है। राज्य का तेजी से विकास हो रहा है, भविष्य के विकास के लिए योगी और मोदी सरकार दोनों साथ होंगे तभी डबल इंजन की सरकार जनता के विकास कार्यो को आगे लेकर जाएगी।
टिप्पणियाँ