श्री गडकरी ने कहा केदारनाथ हेमकुंड में रोपवे बनाये जाने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हमने सड़को का जाल बिछाने का काम शुरू किया जो यहां की जनता को दिख रहा है। बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड में जो वायदे आम जनता के साथ पिछली बार किये थे वो पूरे किए है। बीजेपी ने आज उत्तराखंड में बढ़ती मुस्लिम आबादी विषय को गम्भीरता से लेते हुए उत्तराखंड में हो रहे जनसँख्या अंसतुलन पर एक सशक्त कानून बनाये जाने का वायदा मतदाताओं से किया, उल्लेखनीय हैं देव भूमि मानी जाती उत्तराखंड में असम के बाद सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी बढ़ रही है,जिसे लेकर उत्तराखंड के युवाओ ने हिमांचल की तरह उत्तराखंड में भी भू सशक्त कानून बनाये जाने की मांग उठाई थी,जिसपर धामी सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का भी गठन कर दिया था।
उत्तराखंड बीजेपी ने अपने दृष्टि पत्र में देहरादून में बन रहे सैन्य धाम को राज्य का पांचवा धाम घोषित किये की भी बात कही। उत्तराखंड के विजन पत्र 2022 को जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार करने की बात विजन पत्र के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने कहा कि पहाड़ में जरूरतमंद महिलाओं को साल में तीन गैस सिलेंडर निःशुल्क दिए जाने के साथ साथ हर बीपीएल परिवार को दो हज़ार रू आर्थिक सहायता दिए जाने का भी वायदा किया। डॉ निशंक ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की बात कही।उन्होंने कहा बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया है। हमने वायदा किया था कि हर कन्या को हम साईकल देंगे जिसे पूरा करके दिखाया।
कार्यक्रम में वीडियो संवाद से जुड़े मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा हमे प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है जिनकी वजह से यहां की तस्वीर बदल रही है।उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए और यहां की जनता के लिए अगले दस साल महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, सांसद आरपीसिंह, नरेश बंसल, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, माला राज लक्ष्मी, तीर्थ सिंह रावत ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ