पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसा में सीबीआई ने अब झाड़ग्राम में भाजपा कार्यकर्ता किशोर मांडी की हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया है। सीबीआई की ओर से कहा गया है कि आरोपियों की सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे। सीबीआई ने पुरस्कार की घोषणा मोबाइल नंबर, फोन नंबर और ईमेल आईडी के साथ की है।
गौरतलब है कि इसके पहले भी सीबीआई ने 9 आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया था। जिन भगोड़े आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है उसमें-सारण, राजकिशोर महतो और हरेकृष्ण महतो हैं। ये सभी झाड़ग्राम के जंबानी इलाके के रहने वाले हैं।
भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का है आरोप
विधान सभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में मृतक की पहचान झाड़ग्राम के भदुई गांव निवासी किशोर मांडी के रूप में हुई थी। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद किशोर को 5 मई को बुलाया गया फिर उसे मारकर सड़क पर फेंक दिया गया था। किशोर के सिर पर एक-एक कर बांस, लाठी और लोहे की रॉड से वार किए गए थे। सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद सीबीआई ने इस घटना की जांच अपने हाथ में ली थी। बता दें कि इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है तो अभी तीन फरार हैं। अब सीबीआई उन तीन लोगों की तलाश कर रही है।
टिप्पणियाँ