प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि दंगाई अपराधी जो योगी सरकार की डर से जेल जाकर बैठे थे, इस इंतज़ार में सालों से बैठे हैं कि कब ये सरकार जाए और हम बाहर आकर अपना लूट का धंधा फिर से शुरू करें। पीएम मोदी ने कहा नकली समाजवादियों से जरूर पूछें कि उनकी सरकार में अंधेरा क्यों रहता था ? बिजली क्यों नहीं आती थी? अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के मतदाताओं को वर्चुअल जनसभा से संबोधित करते हए पीएम मोदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के वारिसों ने भी आप मतदाताओं को गुमराह किया है। योगी सरकार ने गन्ने का भुगतान हाथोंहाथ आपके खातों में भेजा, नहीं तो तौल की पर्चियों पर भी इनका कब्जा होता था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको बता दें कि एमएसपी पर जितना गेहूं योगी सरकार ने खरीदा उतना पिछली दो सरकारों ने भी नहीं खरीदा। उन्होंने कहा कि यूरिया मिलता नहीं था हमने नीम कोटेड किया, गोरखपुर की यूरिया कारखाने को फिर से शुरू किया। अब यूरिया की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने कहा कि योगी जी के डर से अपराधी खुद जेलों में जाकर सजा भुगतने पहुंच गए। अब यही अपराधी दंगाई कई सालों से इस इंतज़ार में हैं कि कब योगी सरकार बदले और हम बाहर आकर अपने लूट डकैती के धंधों को शुरू करें। उन्होंने जनता से कहा कि फैसला आपको करना है ये जेल में रहेंगे या बाहर रहेंगे?
पीएम ने कहा कि नकली समाजवादी आपको बरगलाने आएंगे और कहेंगे कुछ भी विकास योगी जी ने नहीं किया, जबकि काम आपके सामने है। कितने हाइवे बने, पांच नए अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट बने, इकोनॉमी कॉरिडोर बन रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के गरीबों को मकान, बिजली, गैस, पानी के कनेक्शन योगी सरकार ने दिए हैं। हम सबका विकास करते हैं सबका विश्वास चाहते हैं। बिजनौर विदुर की धरती पर विदुर के नाम से मेडिकल कॉलेज खोले जाने की बात करते हए पीएम मोदी ने कहा कि बिजनौर की काष्ठ कला, मुरादाबाद के पीतल उद्योग को योगी सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना के जरिये चमकाया है। बिजनौर में जनसभा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने सुशासन दिया है। यहां बहनों-माताओं को सुख चैन दिया है। इस देश को इस प्रदेश को डबल इंजन सरकार की जरूरत है।
टिप्पणियाँ