यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में एक तरफ विकास होगा, दूसरी तरफ कानून तोड़ने वालों के घरों पर बुल्डोजर चलेगा। पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बिजनौर जिलों की विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लगते थे कर्फ्यू, अब कांवड़ियों की यात्रा पर फूल बरसाए जाते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में आप लोगों को दो युवकों की जोड़ी गुमराह कर रही है, इनमें एक वही है जिसने दंगे करवाये और दूसरा तमाशा देख रहा था। अब ये उछल कूद रहे हैं। इनकी गर्मी ज्यादा दिन बर्दाश्त नहीं होगी। सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा जब निकलती थी तो विपक्ष की सरकारें कर्फ़्यू लगा देती थीं। हमारी सरकार ने इस यात्रा का स्वागत किया। शिव भक्तों पर फूल बरसाए।
सीएम ने कहा कि अपराधियों की जगह जेल में है हमने उन्हें वहीं रखा है। उनकी अवैध सम्पत्तियों पर बुल्डोजर चलाया। ये काम आगे भी चलेगा। एक तरफ विकास होगा, एक तरफ अपराधियों की संपत्ति पर बुल्डोजर चलना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि याद होगा चीनी मिलें किसने बन्द की और किसने खुलवाई। गन्ने का भुगतान समय से पहले किसानों के खातों में पहुंच गया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गन्ने की मिठास कायम रखने के लिए कमल फिर से खिलाना होगा।
टिप्पणियाँ