जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन घुसपैठियों को ढेर कर दिया है। ये सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर भारतीय क्षेत्र में आ रहे थे। मारे गए घुसपैठियों के पास से 36 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
घटना के बाद से क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। सीमा सुरक्षा बल की 48वीं बटालियन आज सुबह 10 बजे बीओपी गलार में पत्रकार वार्ता करेगी, जहां घुसपैठ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। फिलहाल मारे गए तीनों घुसपैठियों की पहचान की जा रही है।
बता दें कि बीते तीन जनवरी को भी जवानों ने अरनिया सेक्टर के भूलेचक्क पोस्ट पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था। उसके पहले बीते दिसंबर माह में बीएसएफ के जवानों ने आरएसपुर सेक्टर में अल्लाह माई दे कोठे पोस्टर पर एक पाकिस्तानी महिला घुसपैठिये को मार गिराया था, जो आतंकियों की गाइड बताई गई थी।
टिप्पणियाँ