मुरादाबाद पुलिस एक फरार गैंगस्टर की खोज में जुटी है। नदीम नाम का ये गैंगस्टर फर्जी जमानती दस्तावेज लगाकर रिहा हुआ और उसके बाद से उसका कहीं अता पता नहीं है।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र का नामी बदमाश नदीम गैंगस्टर एक्ट में 2017 से जेल में था। कुछ माह पहले विशेष सत्र न्यायधीश गैंगस्टर अदालत ने उसकी जमानत की अर्जी मंजूर की थी। नदीम के जमानत अमर सिंह और पूरन सिंह के दस्तावेजों के आधार पर हुई जो कि मूंढापांडे के रहने वाले थे।
इनदिनों चुनाव को लेकर जब हिस्ट्रीशीटर लोगों की खोज हुई तो नदीम अपने घर से लापता दिखा। जानकारी में आया कि वो जेल के बाद घर ही नहीं लौटा। पुलिस ने ज़मानत लेने वालों की तलाश की तो पता चला कि जमानत के कागजात, आधारकार्ड जमीन संबंधी कागज सब फर्जी है। पुलिस ने इस मामले में सिविल लाइन थाने में नदीम, अमर सिंह, पूरन सिंह और इनके पैरोकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इसकी जांच सीओ सिविल लाइन्स को सौंप दी गयी है।
टिप्पणियाँ