भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष के तौर पर टीम इंडिया के चयन में कथित तौर पर हस्तक्षेप करने के आरोपों को सौरव गांगुली ने सिरे से नकार दिया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि इस मामले में वह किसी को जवाब नहीं देंगे। इस मामले पर कुछ भी बोलना अफवाहों को सही साबित करने के बराबर होगा। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस मामले में कुछ भी कहने की जरूरत है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं। उन पर बोल कर उन्हें महत्व दिए जाने की जरूरत नहीं है। मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष हूं और मैं केवल वही काम करता हूं, जो एक अध्यक्ष को करना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि आपको मैं बता देना चाहता हूं कि टीम इंडिया के चयन की बैठक संबंधी, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है, वह तस्वीर टीम चयन की बैठक की है ही नहीं। उस तस्वीर में जयेश जॉर्ज भी हैं, जो टीम चयन की बैठक में कभी नहीं रहते। मैंने 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। लोगों को यह बात ध्यान रखना चाहिए मैं बेवकूफ नहीं हूं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें बीसीसीआई के सचिव जय शाह, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और संयुक्त सचिव जॉर्ज नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह टीम इंडिया के चयन की बैठक से संबंधित तस्वीर है। हालांकि नियम है कि टीम के चयन की बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष को उपस्थित नहीं होना होता है और न ही किसी तरह की हस्तक्षेप करनी होती है। तस्वीर के सामने आने के बाद सौरव गांगुली की भूमिका सवाल उठाए जा रहे थे और आरोप लगाया जा रहा था कि उन्होंने टीम के चयन में कथित तौर पर हस्तक्षेप किया है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ