कांग्रेस के घोषणा पत्र में उसकी राजनीति का दोगलापन साफ झलकता है। प्रियंका वाड्रा जी पहले अपने कांग्रेस शासित राज्यों में तो सिलेंडर 500 का करें। यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में चुनाव प्रचार के दौरान कही। धामी ने कहा कि कांग्रेस देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने की बात करके तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।
धामी ने कहा कि कांग्रेस के शासित राज्य राजस्थान में पेट्रोल 100 रुपये से ज्यादा है, उत्तराखंड में 93 रुपये प्रति लीटर है। प्रियंका वाड्रा ने उत्तराखंड में यूपी में, सरकार आ जाने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। ऐसा वह पहले कांग्रेस शासित राज्यों में करके दिखाएं, तब यूपी, उत्तराखंड में ऐसा कर पाएंगी।
उन्होंने कहा कि घोषणाएं करना आसान होता है, लेकिन उन्हें पूरा करना बेहद मुश्किल होता है। बेरोजगारी भत्ता और अन्य विषयों पर भी कांग्रेस ने वह बात कही है जोकि कांग्रेस के राज्यों में लागू नहीं हुई। हमने एक लाख चालीस हजार करोड़ की योजनाओं पर काम शुरू कराने का लेखा-जोखा सामने रखा है, अगले दस सालों के लिए विकास का रोडमैप बनाया है।
हमें अपने युवाओं के दम पर आगे बढ़ना है। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान रुका हुआ है और पीएम उससे ज्यादा के विमान खरीद लाये हैं। जबकि प्रियंका वाड्रा को पता नहीं कि गन्ना किसानों का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंच रहा है और ये भुगतान राज्य सरकारें करती हैं, न कि केंद्र सरकार करती है। धामी ने कहा कि हमारी सरकार वापस आएगी, ऐसा जनता में विश्वास पैदा हो रहा है।
टिप्पणियाँ