मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड़ के पिलखुआ में मतदाता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि 'ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी। मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं…।'
इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट किया था, 'भाइयों-बहनों, पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी। ये लोग किसी थाने की चौखट पर 'बख्श दो' की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।' उन्होंने लिखा, 'कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा…चिंता मत करिए! कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है! 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी' इसके साथ ही सीएम ने अन्य ट्वीट कर लिखा, 'मुजफ्फरनगर दंगे के दोषी और रामभक्तों पर निर्ममता से गोली चलवाने वाले क्या 'जनता-जनार्दन' से वोट मांगने के हकदार हैं?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अन्य ट्वीट किया, 'मुजफ्फरनगर दंगे में हिंदुओं को बंदूकों से भूना गया था। 60 से अधिक हिंदू मारे गए थे और 1,500 से अधिक जेल में बंद किए गए थे। गांव के गांव खाली हो गए थे। सपा की यही 'पहचान' है।' बता दें कि सपा ने कैराना से पलायन मामले में आरोपी रहे नाहिद हसन को टिकट दिया है। नाहिद को पिछले दिनों ही पुलिस ने गैंगस्टर के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। वह अभी जेल में बंद है।
टिप्पणियाँ