मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में कोविड संबंधी सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना से सिर्फ इसलिए बच पाया कि बीजेपी सरकार ने सबको वैक्सीन लगाने की चिंता की। वैक्सीन के बारे में किस-किस नेता ने भ्रम फैलाया, ये आप सभी को पता है। यूपी में ओमिक्रॉन पर काबू पाया गया है। हम सिर्फ वैक्सीन पर ध्यान केंद्रित कर रहे है क्योंकि कोरोना को रोकने के लिए हमारे देश की वैक्सीन सबसे ज्यादा प्रभावी साबित हुई है। यदि विपक्ष के लोग वैक्सीन को लेकर भ्रम नहीं फैलाते, उसे लेकर राजनीति नहीं करते तो आज हम इस महामारी से लड़ते हुए बहुत आगे निकल जाते।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मेरठ, हस्तिनापुर में बीजेपी सरकार को जनता आशीर्वाद दे, ऐसी गुजारिश करने आया हूं। आपने उनका शासन भी देखा है और हमारा भी, यदि फर्क दिखता है तो हमें जीत का आशीर्वाद दीजिये। जिनके राज में बिजली नहीं आती थी वो बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं। हमने हमेशा गरीबो के लिए सेवा भाव से काम किया। उनके लिए घर, शौचालय, बिजली, गैस सबकुछ देने का काम किया और उन लोगों ने आप गरीबों का हक मारते हुए केवल अपना ही फायदा किया।
योगी ने कहा कि गुंडों का राज खत्म हुआ और अब कानून का राज स्थापित हुआ है। आपको ही तय करना है कि अगली सरकार आपको कैसी चाहिए? पश्चिम यूपी का विकास करने के लिए लखनऊ में सोच ही नहीं होती थी और हमारी सरकार ने यहां बुनियादी ढांचा खड़ा करना शुरू कर दिया है। एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, रेल लाइन प्रोजेक्ट बन रहे हैं, उद्योग लग रहे हैं। अगला दशक पश्चिम यूपी का होगा।
टिप्पणियाँ