बिजनौर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुंडा राज लाये, हम कानून का राज लाये हैं। वे अवैध तमंचे की फैक्ट्री लगवाते थे हम डिफेंस कॉरिडोर लगा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में कोविड महामारी नियंत्रण में है, हमारे राज्य में 72 हजार निगरानी समितियों ने कोविड महामारी पर बराबर नजर रखी है। वैक्सीन के लक्ष्य को पूरा किया है, यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन वेरिएंट का असर नहीं हुआ और लोगों को अस्पतालों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ी। सीएम ने कहा कि मुफ्त वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो सेवा भाव दिखलाया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
सीएम योगी ने कहा कि कोविड महामारी में दूसरे फेज में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए राज्य में 558 ऑक्सीजन सेंटर खुल गए हैं। चुनावों की चर्चा पर आते ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष की सरकार सबने देखी है, वो अंधेरा लाते थे हम उजाला लाये हैं। वो गुंडा राज लाये, हम कानून का राज्य लाये हैं। वो अवैध तमंचे की फैक्ट्री लगवाते थे हम डिफेन्स कॉरिडोर लगा रहे हैं। वो हाजी हॉउस बनवाते थे हम श्री राम मंदिर बना रहे हैं। फर्क साफ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गरीबों के लिए एक महीने में दो बार मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की, जिसमें एक बार केंद्र की मोदी सरकार दे रही है। एक बार हमारी सरकार दे रही है। हमने चालीस लाख से ज्यादा मकान गरीबों को बनाकर दिए हैं। फर्क साफ है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप जनता के आशीर्वाद से हम पुनः सरकार में लौटेंगे और नई योजनाओं से इस राज्य का विकास करेंगे।
टिप्पणियाँ