मेरठ के सोतीगंज क्षेत्र के दूसरे प्रभावशाली कबाड़ माफिया हाजी इकबाल ने वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों पर जबरन कब्ज़ा किया हुआ है। मेरठ प्रशासन अब इस प्रोपर्टी को खाली करवाने जा रहा है।
एसपी सूरज राय के मुताबिक हाजी इकबाल के खिलाफ वक्फ बोर्ड के व्यवस्थापक शाहिद लतीफ ने 18 जून 2021 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सोतीगंज किराए की दुकानों को दीन मोहम्मद को किराए पर दिया गया था, जिसे बाद में उसने हाजी इकबाल को बेच दिया। जब वक्फ बोर्ड ने इस पर नोटिस दिया तो इकबाल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लतीफ की तहरीर पर हाजी इकबाल और उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हाजी इकबाल के दोनों बेटे जेल में हैं और खुद इकबाल फरार है। पुलिस ने पहले ही इन्हें गैंगस्टर में निरुद्ध किया हुआ है। हाजी इकबाल पर 10 हज़ार का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। एसपी के मुताबिक अभी तक 300 वाहन चोर कबाड़ियों की फाइलें खुल चुकी हैं। 32 पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है, जबकि 18 की फाइल जिलाधिकारी के समक्ष भेजी गई हैं।
टिप्पणियाँ