|
देश के लगभग 280 डाकघरों में ऐसे काउंटर खोले गए हैं, जहां रेल यात्री आरक्षण करा सकते हैं। रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने राज्यसभा में बताया कि भारतीय रेलवे ने डाकघरों में यात्री आरक्षण प्रणाली काउंटर स्थापित करने के लिए डाक विभाग के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
मलेशिया में पाबंदी
भारत में विवाद खड़ा करने वाली संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन पर मलेशिया में रोक लगा दी गई है। मलेशिया के फिल्म सेंसर बोर्ड ने शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘प्रदर्शन के लिए गैरजरूरी’ वाली फिल्मों की सूची में डाल दिया है। फिल्म वितरकों ने इस फैसले के खिलाफ अपीलीय प्राधिकरण में याचिका दायर की है।
साझा हित के प्रयास
भारत साझा हितों के मद्देनजर आर्थिक तरक्की और विकास के लिए नेपाल की लोकतांत्रिक सरकार के प्रयासों में भरपूर मदद करेगा।
—सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री
बोलते आंकड़े
अरुणाचल प्रदेश के सेला दर्रे में 13,700 फीट की ऊंचाई पर सुरंग बनेगी। इससे 4,000
किमी की भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा पुख्ता होगी। चीनी सीमा 10 किमी दूर रह जाएगी।
अलग विवाह कानून
सिख दिल्ली में अब अपनी शादियों का पंजीकरण हिंदू विवाह कानून की बजाय आनंद विवाह कानून के तहत करा सकेंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 2 फरवरी को आनंद विवाह कानून को अधिसूचित करने की मंजूरी दे दी।
साइबर गुटरगूं
भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है। भारतीय मनीषियों ने शांति, अहिंसा और सत्य के बारे में पूरी दुनिया को बताया है। यहां के कण-कण में देश प्रेम मौजूद है।
— कल्याण सिंह, राज्यपाल, राजस्थान
’’’’
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है, वहां नसीब को भी झुकना
पड़ता है।—गीता फोगाट @ ॠीी३ं_स्रँङ्मँ३
’’’’
केजरीवाल बहुत डरा हुआ है। पूरी पार्टी को आदेश है- सत्येंद्र जैन को बचाओ, क्योंकि जैन केजरीवाल का हर राज जानता है।
—कपिल मिश्रा, विधायक आआपा
तीखा जवाब
सांसद दूर-दूर से आते हैं, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा। यह अलोकतांत्रिक है।
— आनंद शर्मा कांग्रेसी नेता
मेरा काम सदन के नियमों के मुताबिक कार्यवाही को चलाना है। जो सदन के नियमों के खिलाफ होगा, मैं उसे रोकूंगा।
—वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति
बेटियों को संपत्ति में हक
सर्वोच्च न्यायालय ने एक फैसले में कहा है कि हिंदू उत्तराधिकार कानून 1956 लागू होने से पहले जन्मी बेटियों का भी पैतृक संपत्ति में बेटों के बराबर हक बनता है। बंटवारे से बाहर की गई बेटियों की अपील पर सर्वोच्च न्यायालय ने यह व्यवस्था दी।
अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 1 मार्च से
28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण 1 मार्च से शुरू होगा। देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक, यस बैंक की 440 शाखाओं में पंजीकरण कराया जा सकता है।
कड़ा संदेश
आतंक से मित्रता रखने वाले और उसका समर्थन करने वाले देश कभी भी अमेरिका के दोस्त नहीं हो सकते। आतंक के खिलाफ संघर्ष में इस्लामाबाद अमेरिकी उम्मीद के मुताबिक कार्रवाई नहीं कर रहा है। पाकिस्तान की सुरक्षा मदद खत्म करना हमारा कड़ा संदेश है।
—डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
घिरते केजरीवाल के मंत्री
सीबीआई ने एक लॉकर की तलाशी के दौरान मारे गए छापे में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की संपत्ति और बैंक खातों से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। इनमें 12 बीघा 2 बिस्वा, 8 बीघा 17 बिस्वा और 14 बीघा जमीन की पावर आॅफ अटॉर्नी से जुड़े दस्तावेज हैं। ये जमीनें बाहरी दिल्ली स्थित कराला गांव की हैं। इसके अलावा आधा किलो सोना, दो करोड़ रुपये की जमा पर्ची और करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़े 11 चेक भी मिले हैं। जबकि धन शोधन के मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है।
टिप्पणियाँ