|
पिछले दिनों नई दिल्ली के महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट में पर्यावरण रक्षा पर्व का आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी एवं फिल्म अभिनेत्री और निर्माता-निर्देशक दिव्या खोसला उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि देश में बढ़ती प्रदूषण की समस्या से तभी छुटकारा मिल सकता है जब देश का हर नागरिक एक पौधा लगाए और उसका पालन करे। वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्टनोलॉजी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ़ नंद किशोर गर्ग ने कहा कि देश में चारों तरफ वातावरण में प्रदूषण की समस्या विकट रूप लेती जा रही है। इस समस्या से निबटने के लिए सरकार के साथ आम आदमी को भी पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर हम जीवन में एक दो बार पेड़ लगा कर उसका साल भर पालन करें तो देश में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होगी और प्रदूषण जैसी भयावह समस्या दूर होगी। वृक्षारोपण अभियान में शामिल अभिनेत्री दिव्या खोसला ने कहा कि बचपन में स्कूल और कॉलेज में उन्हें पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की सीख दी जाती थी। आज इस संस्थान के वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं हर साल अपने लगाए गए पेड़ को देखने इंस्टीट्यूट में आऊंगी। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री प्रेम सागर गोयल ने छात्रों से पर्यावरण को सुधारने के लिए आगे आने का आह्वान किया। -प्रतिनिधि
पाश्चात्य जीवनशैली न अपनाए भारतीय समाज
पिछले दिनों पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पद्मश्री नाना जी देशमुख की जन्मशताब्दी पर उत्तराखंड के गोविन्द बल्लभ पंत शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (एकात्म मानवदर्शन का व्यावहारिक स्वरूप: भारत के समेकित विकास का प्रयास) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री अशोक बेरी एवं खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा उपस्थित थे।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री अशोक बेरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन लक्ष्य और अंतिम व्यक्ति के उत्थान के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि समाज को विदेशी चीजों की नकल न करके भारतीय जीवन शैली के अनुसार आगे बढ़ना है। कुलपति डॉ. जे. कुमाऱ ने समेकित विकास हेतु शिक्षा मंे अन्य क्षेत्रों के बराबर निवेश किए जाने की जरूरत पर बल दिया। इस दौरान संगोष्ठी में किसानों ने भी खेती से जुड़ी समस्याओं तथा उनके समाधान को सबके सामने रखा जिससे उत्पादन, विपणन व खेती से हो रहे पलायन की दिक्कतों को कम किया जा सके तथा किसानों को उनकी मेहनत का अधिकाधिक लाभ मिल सके। कार्यक्रम के आयोजक श्री प्रेम बुड़ा कोटि ने सभी अतिथियों का धन्यावद ज्ञापित किया। -प्रतिनिधि
'समाज जागरण हमारा लक्ष्य'
विश्व हिन्दू परिषद, जयपुर आगामी 14-15 अगस्त को अखंड भारत दिवस व परिषद का स्थापना दिवस मनाएगी। इस संबंध में एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष नरपत सिंह शेखावत ने कहा कि संपूर्ण जयपुर प्रांत में 500 स्थानों पर कार्यक्रम किये जाएंगे तथा जयपुर महानगर में अकेले 50 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। बजरंग दल के प्रान्त संयोजक श्री अशोक सिंह राजावत ने बताया कि भारत की अखंडता की रक्षा के लिये बजरंग दल हर वर्ष पूरे भारत में 14 अगस्त के अवसर पर भारत माता का पूजन कर अखंड भारत दिवस मनाता है। इसी क्रम में इस बार विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ