|
74,090 करोड़ रु.-का लेन-देन डेबिट और क्रेडिट माध्यमों से सितंबर-2017 में हुआ जो कि पिछले साल (2016) इसी माह की तुलना में 84 फीसद अधिक है। एक अध्ययन की रपट के आधार पर बताया गया है कि सरकार द्वारा गैर नकद लेन-देन को प्रोत्साहन देने की वजह से कार्डों के जरिये भुगतान में इजाफा हो रहा है।
रंग लाएगी वनवासियों की मेहनत
देश की वनवासी संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत सरकार जल्द ही सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वनवासी कारीगरों द्वारा बनाए गए करीब पांच हजार उत्पादों को बिक्री के लिए पेश करने जा रही है। इनमें प्रमुख रूप से कपड़े, आभूषण, खाद्य उत्पाद और हस्तकला से संबंधित वस्तुएं शामिल होंगी। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत काम करने वाली इकाई-भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राईफेड) ने अभी कुछ माह पहले ही ई-कॉमर्स क्षेत्र के चर्चित नाम फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील, पेटीएम के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म-जेम (गवर्नमेंट ई-कॉमर्स) के साथ भी समझौता किया है। इस सभी प्लेटफॉर्म पर इस महिने के आखिर तक वनवासियों द्वारा बनाए गए उत्पाद उपलब्ध होंगे।
मानुषी छिल्लर के विश्व सुंदरी खिताब जीतने पर आमने – सामने
हमारी मुद्रा को विमुद्रीकृत करना बड़ी गलती थी। भाजपा को यह एहसास हुआ होगा कि भारतीय नकदी पूरी दुनिया पर हावी है। देखो, हमारा ‘चिल्लर’ भी मिसवर्ल्ड बन गया।—शशि थरूर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेटी,राष्ट्र और बहादुर कौम के स्वाभिमान पर सवाल उठाने वाले शशि थरूर विकृत मानसिकता के व्यक्ति हैं।
—कविता जैन,महिला बाल विकास मंत्री,हरियाणा
नई तरकीब
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गलत जगह गाड़ी पार्किंग करने वालों के खिलाफ एक नायाब तरीका अपनाते हुये लोगों से कहा है कि अगर कोई पार्किंग के नियम तोड़कर गलत जगह पर अपनी कार खड़ी करता है तो उसकी तस्वीर खींचकर संबंधित अधिकारियों या प्राधिकरणों को भेजें। इसके बाद संबंधित वाहन मालिक पर लगाए जाने वाले 500 रुपये के जुर्माने का 10 प्रतिशत इनाम के रुप में भेजने वाले व्यक्ति को मिलेगा।
बड़ी कामयाबी
भारत के दलबीर भंडारी लगातार दूसरी बार अंतराष्टÑीय न्यायालय के न्यायाधीश बने हैं। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के 71 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इस पद पर चयनित होने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में बहुमत जरूरी है। इस कूटनीतिक जीत के लिए भारत सरकार ने 50 से अधिक देशों से संपर्क किया। इस जीत से सुरक्षा परिषद में भारत की स्थिति मजबूत हुई है। भंडारी को महासभा मेंबड़ी कामयाबी193 में से 183 और सुरक्षा परिषद के सभी 15 वोट मिले। भंडारी का मौजूदा कार्यकाल 15 फरवरी 2018 तक है तथा दूसरा कार्यकाल इसके बाद शुरू होगा।
साइबर गुटरगूं
नोटबंदी का सबसे बड़ा फायदा म्यूचुअल फंड उद्योग को मिला है। चालू वित्त वर्ष इतिहास में एक ऐसे साल के रूप में जाना जाएगा जिसने परिवारों में बचत के तरीके को बदला है।
—राहुल पारेख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी,बजाज कैपिटल
’’’’
कोयला का विरोध करने वालों को बिजली का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि फिलहाल पर्यावरण के हिसाब से बुरे माने जाने वाले जीवाश्म ईंधन का विकल्प नहीं है।
—मनोहर पर्रिकर, गोवा के मुख्यमंत्री
’’’’
जिस कांग्रेस को मीरा कुमार में भारत का राष्टÑपति होने की काबिलियत दिखती थी, उसे उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के काबिल भी नहीं समझा। और जिसे काबिल समझ रहे हैं, उसके उपाध्यक्ष रहते हुए उसके नेतृत्व में अब तक करीब 27 चुनाव हार चुके हैं।
—अक्षय कुमार, अभिनेता
टिप्पणियाँ