|
आज के दौर में योग से लेकर खुदरा प्रबंधन तक की पढ़ाई हो रही है और नए उभरे क्षेत्रों में प्रशिक्षितों की अच्छी मांग भी है। छात्र लीक से हटकर विषयों को लेकर भी अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं
अरुण कुमार सिंह
भागलपुर के एक इंटर कॉलेज से बारहवीं करने के बाद अमित राज यह तय नहीं कर पा रहा है कि उसे अब क्या करना चहिए। घर की स्थिति इसे उच्च शिक्षा लेने से रोक रही है, वहीं आज के दौर में जब अच्छे पढ़े-लिखे लड़कों को भी नौकरी मिलने में दिक्कत हो रही है, उस हालात में सिर्फ बारहवीं पास अमित को नौकरी कौन देगा? हां, अमित भी नौकरी पा सकता है, पर उसे आज के कुछ उन पाठ्यक्रमों की ओर जाना होगा, जो केवल छह माह या एक वर्ष की पढ़ाई करने के बाद ही किसी भी छात्र को भीड़ से अलग कर देते हैं। आइए जानंे कुछ ऐसे ही पाठ्यक्रमों के बारे में, जहां करियर के भरपूर अवसर हैं…
योग : सेहत के साथ कमाई
आज भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में योग की प्रसिद्धि काफी तेजी से बढ़ रही है। तनावपूर्ण जीवनशैली से निजात दिलाने की वजह से आज प्रशिक्षित योग शिक्षकों की काफी मांग है।
योग शिक्षक के लिए डिप्लोमा जरूरी है।
योग्यता
10वीं या 12वीं के बाद योग से संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। देश के कई शिक्षण संस्थान योग में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम चला रहे हैं।
अवसर और वेतन
स्कूल-कॉलेजों में योग शिक्षक के अलावा, अस्पतालों और कई कर्मचारी प्रशिक्षण केन्द्रों में भी रोजगार मिल सकता है। योग प्रशिक्षक के तौर पर विभिन्न निजी कंपनियों, होटलों, अस्पतालों में भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं या फिर खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं। शुरुआती दौर में कोई भी योग प्रशिक्षक 20-25000 रुपए प्रतिमाह आसानी से कमा सकता है।
संस्थान
' मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा, नई दिल्ली
६६६.८ङ्मॅंेल्ल्रि८.ल्ल्रू.्रल्ल
' शिवानंदा योगा वेदांता सेंर्ट्स ऐंड आश्रम
६६६.२्र५ंल्लंल्लिं.ङ्म१ॅ
' सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन योगा ऐंड नैचुरोपैथी, नई दिल्ली
६६६.ूू१८ल्ल.ङ्म१ॅ
' श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ (मानित विश्वविद्यालय), कटवारिया सराय, नई दिल्ली
टै्रवल ऐंड टूरिज्म : सैर दुनिया की
वर्ल्ड ट्रैवल ऐंड टूरिज्म काउंसिल की एक रपट के अनुसार भारत सरकार द्वारा वीजा देने में ढील और ढांचागत सुविधाओं पर ज्यादा जोर दिए जाने की वजह से इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं बढ़ गई हैं। देश की भौगोलिक और ऐतिहासिक विरासत की वजह से हाल के वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।
योग्यता
इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए डिग्री, पीजी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। डिग्री कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। कुछ संस्थान सर्टिफिकेट कोर्स भी कराते हैं, जिसे 12वीं के बाद किया जा सकता है।
अवसर एवं वेतन
सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में संभावनाएं हैं। एयरलाइंस कंपनी, होटल या मेक माई ट्रिप डॉटकॉम जैसी कंपनिायों में टूर मैनेजर, टूर प्लानर, दुभाषिए, गाइड या ट्रैवल एजेंट के तौर पर काम मिल सकता है। शुरुआत में 20 से 25000 रुपए प्रतिमाह आमदनी।
संस्थान
' इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म ऐंड ट्रैवल मैनेजमेंट, नई दिल्ली
ँ३३स्र://्र्र३३े.ल्ली३
' दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
ह्यूमन राइट्स : अधिकार दिलाने का करियर
इस क्षेत्र में काम करने के लिए प्रशिक्षित लोगों की मांग दुनियाभर में बढ़ती जा रही है। आज कई ऐसे गैर-सरकारी संगठन हैं, जो मानवाधिकार की रक्षा करने के लिए काम करते हैं। इनमें काम करने वाले को मानवाधिकार कार्यकर्ता कहा जाता है। इस क्षेत्र में करियर बना कर लोगों को उनका अधिकार दिलाने का काम कर सकते हैं।
योग्यता
12वीं के बाद सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
अवसर और वेतन
मानवाधिकार से जुड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में काम करने का मौका मिल सकता है। जैसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय बाल आयोग, श्रम विभाग, रेड क्रॉस आदि के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र संघ की उन इकाइयों में भी काम कर सकते हैं, जो मानवाधिकार के लिए कार्य करती हैं।
संस्थान
' इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन राइट्स,
नई दिल्ली
६६६.१्रॅँ३२ीि४.ल्ली३
' इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली
६६६.्रॅल्लङ्म४.ंू.्रल्ल
' जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी,
नई दिल्ली
ँ३३स्र://्ने्र.ंू.्रल्ल
पब्लिक रिलेशन: छवि चमकाने में माहिर
संवाद में माहिर युवाओं के लिए यह शानदार क्षेत्र है। इसमें काम के दौरान लोगों से मिलना-जुलना पड़ता है। आज लगभग सभी कंपनियां अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिए ऐसे प्रशिक्षित लोगों की सेवाएं लेती हैं।
योग्यता
कई संस्थान 12वीं पास वालों को कम अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं। आमतौर पर पब्लिक रिलेशन (जन संपर्क) से संबंधित पाठ्यक्रम स्नातकोत्तर स्तर के हैं। इसके लिए स्नातक होना जरूरी है।
अवसर और वेतन
सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के भरपूर अवसर हैं। खासकर कॉरपोरेट कंपनीज, मीडिया हाउस, बैंक, इंश्योरेंस, फाइनेंस, इनवेस्टमेंट कंपनी के अलावा निर्यात कंपनियों आदि में काफी मांग है। शुरू में 15 से 20,000 रुपए प्रतिमाह।
संस्थान
' इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
६६६.्र्रेू.ल्ल्रू.्रल्ल
' जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी,
नई दिल्ली
ँ३३स्र://्ने्र.ंू.्रल्ल
' माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल
६६६.ें'ँंल्ल'ं'४ल्ल्र५ी१२्र३८.ूङ्मे
विदेशी भाषाएं : देश-विदेश में करियर
वैश्वीकरण के बाद अनेक विदेशी कंपनियों ने भारत में अपना कारोबार फैलाया है। इस कारण विदेशी भाषाओं के जानकारों की मांग बढ़ गई है। ऐसे लोग टूर ऑपरेटर से लेकर दुभाषिए और अनुवादक तक कई रूपों में काम कर सकते हैं।
योग्यता
12वीं के बाद विदेशी भाषाओं में तीन साल का स्नातक पाठ्यक्रम किया जा सकता है। डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।
अवसर और वेतन
संयुक्त राष्ट्र में विदेशी भाषाओं के जानकारों की काफी मांग है। ऐसे लोगों की मांग देश-विदेश के गैर-सरकारी संगठनों में भी रहती है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में शिक्षक के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। दूतावासों में भी काम का अवसर मिल सकता है। शुरुआत में 20 से 30,000 रुपए प्रतिमाह।
संस्थान
' जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
६६६.्नल्ल४.ंू.्रल्ल
' दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
६६६.ि४.ंू.्रल्ल
' जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
ँ३३स्र://्ने्र.ंू.्रल्ल
कई निजी संस्थान और दूतावास आदि भी विदेशी भाषाओं की पढ़ाई कराते हैं।
एक्चुरियल साइंस : अंकों के उस्ताद
गणित विषय पर पकड़ अच्छी है, तो एक्चुरियल साइंस (संग्रहण विज्ञान) में करियर बना सकते हैं। बीमा, बैंक और वित्तीय कंपनियों में इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की अच्छी-खासी मांग है। ये लोग बीमा के जोखिम और प्रीमियम की गणना कर भविष्य की घटनाओं का वित्तीय रूप से आकलन करते हैं।
योग्यता
12वीं में गणित या सांख्यिकी विषय में अच्छे अंकों से पास होना जरूरी है। पीजी डिप्लोमा, मास्टर्स डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए गणित, सांख्यिकी और अर्थशास्त्र में स्नातक होना जरूरी।
अवसर एवं वेतन
बीमा, बैंक, वित्तीय कंपनी, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं आदि में मांग है। शुरुआती वेतन करीब 20 से 25,000 रुपए प्रतिमाह।
संस्थान
' डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमनिटीज ऐंड सोशल साइंस, आईआईटी, मुंबई
६६६.्र्र३ु.ंू.्रल्ल
' इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड रिस्क ऐंड इंश्योरेंस मैनेजर्स, हैदराबाद
६६६.्रू१्रे्रल्ल्रिं.ङ्म१ॅ
' कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज,
दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
६६६.ि४.ंू.्रल्ल
मूर्तिकला : उम्मीदों को आकार
यदि आप रचनात्मक रुचि हैं तो मूर्तिकला के क्षेत्र में आपके लिए रोजगार की कमी नहीं है। मूर्तिकला शिल्प की प्राचीन विद्या है। कलाकार एक बेजान पत्थर को अपनी कला से जीवंत करते हैं। शिल्पकार लकड़ी, धातु और मिट्टी पर अपनी कला का प्रदर्शन कर उन्हें मूर्त रूप देता है। एक मूर्तिकार सीमेंट, कंकरीट, तांबा, प्लास्टर ऑफ पेरिस समेत कई चीजांे से मूर्ति बनाता है। इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर हैं। बारहवीं करने के बाद आप फाइन आर्ट्स के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। आगे स्नाताकोत्तर भी कर सकते हैं।
योग्यता
50 प्रतिशत अंकों से बारहवीं होना जरूरी।
अवसर व वेतन
मूर्तिकला में विशेषज्ञता प्राप्त करने के बाद सरकारी व निजी कॉलेजों में क्राफ्ट शिक्षक के तौर पर कार्य कर सकते हैं। विभिन्न संग्रहालयों में भी मूर्तिकारों को नौकरी पर रखा जाता है। आप स्वयं का काम भी कर सकते हैं। शुरुआती वेतन 30 से 40,000 रुपए प्रतिमाह मिल जाता है।
संस्थान
इंदौर पब्लिक एकेडमी इंदौर, जे.जे स्कूल ऑफ आर्ट मुंबई, कॉलेज ऑफ आर्ट, तिलक मार्ग दिल्ली, एम.एल बड़ौदा विवि बड़ौदा, गुजरात आदि
खुदरा प्रबंधन : बाजार के बाजीगर
बाजारवाद के इस दौर में खुदरा प्रबंधन (रिटेल मैंनेजमेंट) में दक्ष लोगों की भारी मांग है। इस क्षेत्र में अच्छी संवाद कला के साथ विनम्र स्वभाव चाहिए। खुदरा प्रबंधन में छात्रों को बाजार की कला और वित्तीय प्रबंधन के गुर सिखाए जाते हैं, साथ ही बाजार से जुड़ीं जानकारियां दी जाती हैं। हिसाब-किताब में भी प्रवीण बनाया जाता है।
योग्यता
बारहवीं पास होना आवश्यक।
अवसर और वेतन
देश के प्राय: हर शहर में बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल खुल रहे हैं। एक मॉल में कम से कम 300 लोगों को नौकरी मिल जाती है। इसके साथ ही शहरों में अनेक बड़े शो रूम हैं, जहां बाजार के उतार-चढ़ाव पर अच्छी पकड़ रखने वाले की पूछ है। अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी है तो आप इस क्षेत्र में विदेशों में भी नौकरी पा सकते हैं। आजकल इस क्षेत्र में विदेशों में रोजगार के काफी अवसर हैं। भारत में शुरुआत में 15 से 20,000 रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं।
संस्थान
' डियन रिटेल स्कूल, एन-10,
साऊथ एक्सटेंशन-1, नई दिल्ली
' एशिया पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, सरिता विहार, नई दिल्ली
' गरवारे इंस्टीट्यूट ऑफ करियर एजुकेशन एंड डेवलेपमेंट, विद्या नगरी,
सांताक्रूज (पूर्व), मुम्बई
' मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, शैला, अमदाबाद (गुजरात)
' कोहिनूर बिजनेस स्कूल, खंडाला (महाराष्ट्र)
टिप्पणियाँ