|
कागड़ा : विश्व हिंदू परिषद् द्वारा संचालित कन्या छात्रावास यशोदा मातृछाया का वार्षिक उत्सव विगत दिनों संपन्न हुआ। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत विशेष रूप से समारोह में उपस्थित थे। आचार्य देवव्रत ने कहा कि विहिप के कार्यकर्ता पूवांर्ंचल की इन बालिकाओं को शिक्षा, पालन-पोषण का कार्य कर रहे हैं, जो स्तुत्य है।
हिमाचल में हमारा संकल्प है कि पांच सूत्रीय कार्यक्रम-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, गो संरक्षण एवं संवर्धन, जैविक खेती, नशामुक्त हिमाचल तथा स्वच्छ हिमाचल के माध्यम से लोगों में जनजागरण को आगे बढ़ाया जाए।
इस छात्रावास में उत्तर पूवांर्चल की 22 छात्राओं की शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति व समाज उत्थान को प्रेरणा मिल रही है। यह छात्रावास समाज के सहयोग से अपनी स्थापना के तीसरे वर्ष मंे प्रवेश कर रहा है। राज्यपाल ने इस छात्रावास के लिए अपना एक माह का वेतन देने की भी घोषणा की।
इस वार्षिकोत्सव के शुभारंभ में छात्राओं ने अपनी मातृभाषा में देशभक्ति गीत गाए और बाद में पहाड़ी भाषा (हिमाचली) में गीत गाकर व पहाड़ी नाटी डालकर उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।
कार्यक्रम मंे हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुलदीपचंद अग्निहोत्री, विहिप के प्रदेश संरक्षक विष्णुदत शर्मा, भारतीय जनसेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री वी़ एल़ रैना, महामंत्री श्री होशियार सिंह ठाकुर, मनोज कुमार, छात्रावास संचालिका भावना ठाकुर सहित स्थानीय पांच न्याय पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
दुर्गावाहिनी की उत्तर भारत तथा मेरठ क्षेत्र की संयोजिका सुश्री रजनी ठुकराल ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ