|
रायपुर। राष्ट्रीय सिख संगत द्वारा बलिदान दिवस पर आयोजित एक गोष्ठी में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु युवा पीढ़ी के प्रेरक हैं। देश, धर्म, समाज की आन-बान-शान के लिए उनके बलिदान को हिंदुस्थान ही नहीं, पूरा संसार कभी भुला नहीं सकेगा।
संगत के महामंत्री श्री बिहारीलाल ने कहा कि शहीदों की प्रेरणा से हिन्दुस्थानियों में जो जागृृति पैदा हुई थी, अंग्रेजी हुकूमत में उसका मुकाबला करने की की हिम्मत नहीं थी। संगत के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ़ अवतार सिंह शास्त्री ने कहा कि शहीदों के लहू के एक-एक कण से लाखों देशभक्तों के हृदय भारतमाता की गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए संकल्पबद्ध हो गए। गोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय सिख संगत के संगठन महामंत्री श्री अविनाश जायसवाल ने की। इस अवसर पर रा.स्व. संघ के सहप्रांत संघचालक डॉ़ पूर्णेन्दु सक्सेना व राष्ट्रीय मंत्री सरदार संतोष सिंह ने छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सरदार इंद्रबीर सिंह बत्रा, श्री शांताराम सर्राफ, सरदार कुलदीप सिंह खनूजा, प्रमुख समाजसेवी सरदार हरपाल सिंह झांस सहित बड़ी संख्या में समूह संगत उपस्थित थी।प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ