|
नई दिल्ली। बालगोकुलम दिल्ली एनसीआर का 15वां वार्षिक समारोह 10 अप्रैल को नई दिल्ली में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख जे.नंदकुमार ने कहा कि आज बालगोकुलम केरल राज्य और मलयाली समाज से बाहर निकलकर देशभर में अपना विस्तार कर रहा है, जो शुभ संकेत है। 'गोकुल दर्शनम-2016' का उद्घाटन करते हुए संस्कृति राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि बालगोकुलम का दिव्य लक्ष्य भावी पीढ़ी की समक्ष भारतीय संस्कृति को फैलाना है। हमारे बच्चों को अपने दैनिक जीवन में बालगोकुलम की शिक्षा को अपनाना चाहिए। महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी ने इस अवसर पर आध्यत्मिक संदेश दिया। स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री एन. वेणुगोपाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद यसो नाईक, स्वागत समिति के उपाध्यक्ष ए.पी. बालाकृष्णन, बाबू पण्णिकर, राहुल ईश्वर, अरुण गोविल, ए.आर. विजयन, के.वी. रामचंद्रन, पी.के. सुरेश कुमार, श्रीधरन मास्टर और बाबू राज मास्टर आदि गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। -गणेश कृष्णन आर.
टिप्पणियाँ