|
नई दिल्ली। कांस्टीट्यूशन क्लब में दलित तीर्थ स्थान उत्थान न्यास द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री रामविलास पासवान ने कहा कि संत रविदास ने अपने ज्ञान और भक्ति के महत्व से विश्व में एक महान संदेश देकर ज्योति जलाई थी। संत रविदास की 639 वीं जयंती पर मोदी सरकार ने दलित समाज के हितों के लिए कई ठोस निर्णय लिए हैं। समारोह की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ़ संजय पासवान ने की।
सांसद डॉ़ उदित राज ने कहा कि समाज को एकजुट होकर अपने संत-महात्माओं और बाबा साहेब डॉ़ आंबेडकर के दिखाए मार्ग संघर्ष को अपनाना होगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ़ सत्यनारायण जटिया ने कहा कि हमें सामाजिक दुर्भावना छोड़कर देश व समाज हित में गुरु रविदास की शिक्षा अपनानी चाहिए। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता डॉ़ विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरु रविदास जी की जन्म स्थान वाराणसी में पहुंच कर उन्हें नमन करना समाज के लिए एक अहम संदेश है।
इस समारोह में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम, भारत सरकार में सचिव देवेन्द्र चौधरी व हरियाणा सरकार की अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरमैन श्रीमती सुनीता दुग्गल सहित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान कटारिया, पूर्व विधायक चौ़ चांदराम, पूर्व आयकर अधिकारी जगत सिंह टांक, हरियाणा सरकार के अधिकारी अजीत तंवर, सुरेश गौतम, के पी मौर्य, दलित चिंतक एवं लेखक बसंत कुमार, जेएनयू के प्रो़ राजेश पासवान आदि उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ