|
कोलकाता की ऊषा ल्यूब्स लिमिटेड द्वारा तैयार यह बहुपयोगी मशीन फसल ही नहीं काटती बल्कि साथ ही साथ बालियों से दाने भी अलग करती चलती है। 3 घंटे में एक एकड़ जमीन की कटाई करने में मात्र डेढ़ लीटर डीजल/घंटे के हिसाब से खर्च आता है। यह हर तरह की जमीन पर आसानी कटाई और सफाई कर सकती है। इस मशीन की कीमत पर राज्य सरकार 50 प्रतिशत की सब्सिडी देती है।
टिप्पणियाँ