|
ताल (आलोट) रतलाम : म.प्र. जनअभियान परिषद् आलोट जिला रतलाम द्वारा मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष के छात्रों को अंबेडकर भवन ताल में नेतृत्व विकास का पाठ केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत द्वारा पढ़ाया गया। अपने उद्बोधन में श्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि उच्च शिक्षा से वंचित वर्ग के लिए यह पाठ्यक्रम सेतु सिद्ध होगा। ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सुदूर अंचलों में सुगमता से पहुंचाना जरूरी है। आज युवा अपनी क्षमता का गांव में ही आकलन कर देश को नई ऊंचाई तक ले जाने का कार्य विभिन्न विषयों के माध्यम से कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जितेन्द्र गहलोत, रत्नेश विजयवर्गीय व शैलेन्द्र सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ