|
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का14वां राष्ट्रीय सम्मेलन विगत दिनों बेगलूरू में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में पूरे देश से लगभग 3500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बार सम्मेलन का केन्द्रीय विषय था-अपने संवैधानिक लक्ष्यों की अनुभूति और आगे की चुनौतियां। केन्द्रीय कानून और न्याय मंत्री श्री सदानंद गौडा और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की उपस्थिति में श्री श्री रविशंकर ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
अपने बीज भाषण में सवार्ेच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के. के. वेणुगोपाल ने नीति निर्देशक तत्वों को संवैधानिक लक्ष्य के रूप में स्वीकारने पर जोर दिया। अपने वैचारिक भाषण में न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का सदस्य बनने के लिए विशेष वांछित गुणों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक बी. हिंचिगेरी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।
अपने समापन वक्तव्य में रा.स्व.संघ के सहसरकार्यवाह श्री वी. भागैय्या ने प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे देश के हित के लिए काम करें। -प्र्रतिनिधि
टिप्पणियाँ