|
सेवा भारती दिल्ली के चिकित्सा विभाग द्वारा पिछले दिनों पालम और बदरपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। पालम में 286 और बदरपुर में 327 रोगियों की चिकित्सा की गई। इनमें मधुमेह, नेत्र, ह्दय, रक्तचाप आदि के रोगी थे। इन दोनों शिविरों को सफल बनाने में नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन (एऩ एम़ ओ.) के चिकित्सकों और कुछ अन्य सेवाभावी लोगों की मदद मिली। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती दिल्ली की ओर से समय-समय पर सेवा बस्तियों में चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं। इन बस्तियों में निर्धन वर्ग के लोग बहुत ही प्रतिकूल माहौल में रहते हैं। इन बस्तियों में आधारभूत सुविधाएं भी नहीं होती हैं। इसलिए यहां रहने वाले लोगों को अनेक तरह की बीमारियां होती रहती हैं। चूंकि ये लोग रोजाना-कमाने खाने वाले होते हैं। इसलिए इनके पास अस्पताल जाने का वक्त नहीं रहता है। नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों से इन लोगों को बड़ा लाभ होता है। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ